Tamil Nadu Crane Accident: मंदिर उत्सव कार्यक्रम के दौरान गिरी क्रेन, चार की मौत और नौ घायल

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के अराकोणम में एक बड़ा हादसा हुआ है. क्रेन के आगे का हिस्सा टूटकर गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर में एक समारोह चल रहा था जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग वहां पर मौजूद थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगो का कहना है कि, देवी-देवताओं की मूर्तियों को ले जा रही क्रेन रात करीब 8 बजे अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जुलूस द्रौपदी अम्मन उत्सव का हिस्सा था, जो पोंगल के बाद आयोजित किया जाता है.
आपको बता दे कि, घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है, जिसमें क्रेन को जमीन पर गिरते हुआ देखा जा सकता है और इसमें लोग लटके हुए हैं. क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से मंदिर में आये भक्तो में दहशत फ़ैल गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे.
#TamilNadu | 4 people died & 9 others were injured after a #cranecollapsed during a temple festival event in #Keelveethi in #Arakkonam. #BREAKING #craneaccident #arakkonam #Accident #Temple #Death #India | #Crane | #Accident | #Dead | #Injury | #TN | #TempleFestival | pic.twitter.com/iKCjaw7OFV
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) January 23, 2023
पुलिस (Police) ने कहा कि, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. रानीपेट (Ranipet) की पुलिस अधीक्षक दीपा सत्यन (Deepa Satyan) ने कहा कि, "क्रेन का एक हिस्सा ऊंची जमीन पर था. ऐसा लगता है कि, मिट्टी के असंतुलन के कारण क्रेन गिर गई. जांच चल रही है." पुलिस ने क्रेन चालकों को भी हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकरी के अनुसार, घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल (Government Hospital) ले जाया गया. उनमें से एक व्यक्ति ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया." उन्होंने बताया कि, हादसे में एस. भूपालन उम्र 40 वर्ष, बी. जोतिबाबू उम्र 17 वर्ष, के. मुथुकुमार उम्र 39 वर्ष और चिन्नासामी उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई.
रानीपेट के कलेक्टर भास्कर पांडियन (Bhaskar Pandian) ने कहा कि, "क्रेन ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया गया है. मंदिर उत्सव में क्रेन का उपयोग करने की कोई अनुमति या सूचना नहीं थी. यह एक निजी मंदिर है."